डूंगरपुर। जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के शेकारी गाँव में एक युवक पानी से भरे नाले में गिर गया जिसकी डूबने से मौत हो गई । पैर फिसल जाने से हादसा पेश आया । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
मामले के अनुसार शेकारी गाँव निवासी भवन बंजारा अपने घर से खेतो की ओर पानी पिलाने गया था । खेतो के पास वात्रक नदी का नाला निकल रहा है । नाले में करीब 15 से 20 फीट पानी भरा हुआ था । अचानक भवन का पैर फिसल गया जिसके चलते वह पानी से भरे नाले में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई । सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से उसके शव को बाहर निकलवाया । इसके बाद पुलिस ने शव को सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया और परिजनों को भी मामले की सुचना दी । सुचना मिलने पर परिजन सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे । जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया । वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है ।