डूंगरपुर का थाणा गांव का राउमावि हो रहा मंजिल प्रोजेक्ट में लाभांवित

Update: 2024-09-11 11:39 GMT

डूंगरपुर। चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (सीआईएफएफ) के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सर क्रिस्टोफर एंथनी होन, कार्यकारी निदेशक मंजुला सिंह, कार्तिक श्रीनिवासन, वंदना बाहरी और पद्मा कुमार, आशीष मुखर्जी, श्रीजिता मजूमदार, स्मृति चावला और आईपीई ग्लोबल की अरिमा सिंह ने डूंगरपुर जिले के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाना स्थित मंजिल इंटरवेंशन स्कूल का दौरा किया। जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्राओं से मंजिल प्रोजेक्ट द्वारा स्कूल मे आयोजित सभी गतिविधियों और व्यावसायिक शिक्षा के संचालन के बारे में चर्चा की।

स्कूल के संस्थाप्रधान कल्पना गर्ग, व्यावसायिक प्रभारी, सभी स्टाफ और छात्राओं ने प्रोजेक्ट मंजिल द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

संस्था प्रधान ने यह भी कहा कि मंजिल द्वारा स्कूल में चलाई जा रही सभी गतिविधियों से छात्र, स्कूल स्टाफ और व्यावसायिक प्रशिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। छात्रों द्वारा दी गई सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की सीआईएफएफ के संस्थापक और प्रबंध निदेशक क्रिस होन और कार्यकारी निदेशक मंजुला सिंह ने सराहना की।

इस अवसर पर मंज़िल परियोजना से रत्ननाभ पाठक, राहुल उपाध्याय और देवेन्द्र दर्जी एवं विद्यालय परिवार से संस्थाप्रधान कल्पना गर्ग, उपप्रधानाचार्य बसंत गर्ग,प्रथम सहायक सुभाष कलाल, व्यावसायिक प्रभारी विजयता यादव, स्वाति शुक्ला, सुनीता यादव, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह आज़ाद एवं अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Similar News