पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार गंभीर घायल

Update: 2026-01-13 07:20 GMT

धौलपुर। जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक झगड़े में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए,जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ गांव में सीताराम और जगदीश पक्ष के बीच काफी समय से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया।

घायल सोनू पुत्र जगदीश ने बताया कि सीताराम पक्ष के लोग उनके ताऊ के लड़के पप्पू के साथ मारपीट कर रहे थे। जब वह और उसके परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे तो करीब 15 लोगों ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया। हमले में लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में रामअवतार पुत्र जगदीश, पूजा पत्नी राजू, शीला पत्नी जगदीश और सोनू पुत्र जगदीश शामिल हैं। सभी घायलों का संबंध कुशवाह जाति से बताया जा रहा है। इनमें शीला की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोलारी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोलारी थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश सामने आई है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


 


Tags:    

Similar News