पूर्व मंत्री की बहू और BJP प्रत्याशी नीरजा शर्मा से मारपीट, बेटा-बेटी पर लगा 'पटक-पटककर पीटने' का आरोप
धौलपुर। राजाखेड़ा से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी नीरजा शर्मा और उनके बच्चों के बीच उपजा घरेलू विवाद हिंसक मोड़ ले चुका है। कोतवाली थाना इलाके के जगन चौराहे पर स्थित 'एमएलए साहब' की भव्य कोठी में हुए इस हंगामे के बाद मां और बच्चों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मां के गंभीर आरोप: "घर खाली कराने के लिए पीटा" पूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा की बहू नीरजा शर्मा (60) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 20 जनवरी की सुबह उनके बेटे दुष्यंत (33) और बेटी मालविका (36) ने उनके साथ गाली-गलौज की। नीरजा शर्मा का आरोप है कि दोनों उन पर घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने रिपोर्ट में कहा, "मेरे बच्चों ने मुझे जमीन पर पटक-पटककर पीटा और लात-घूंसे मारे।" बीच-बचाव के लिए उनकी बहन वारिजा शर्मा और नौकर को आगे आना पड़ा।
बच्चों का पलटवार : "मौसी और मां ने की मारपीट"
वहीं, बेटी मालविका और बेटे दुष्यंत ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए अपनी मां और मौसी वारिजा शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया है। मालविका के अनुसार:
मौसी वारिजा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
वीडियो रिकॉर्ड करने पर मां ने मोबाइल छीनकर तोड़ने का प्रयास किया।
मालविका ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनका खाना तक बंद कर दिया गया है।
राजनीतिक रसूख और पारिवारिक पृष्ठभूमि
यह विवाद इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह परिवार धौलपुर की राजनीति का ध्रुव रहा है। नीरजा शर्मा : 2023 में राजाखेड़ा से भाजपा की प्रत्याशी रहीं (कांग्रेस के रोहित बोहरा से चुनाव हारीं)।
दिवंगत अशोक शर्मा : नीरजा के पति और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जिन्होंने 2018 में भाजपा से चुनाव लड़ा था।
बनवारीलाल शर्मा : नीरजा के ससुर, जो 5 बार विधायक और राज्य मंत्री रहे। उन्होंने 1980 के चुनाव में वसुंधरा राजे तक को शिकस्त दी थी।
कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा के अनुसार, दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस सावधानी से साक्ष्य जुटा रही है। फिलहाल कोठी में तनाव का माहौल है।
