बोलेरो और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में चार की मौत

Update: 2024-05-16 09:43 GMT
बोलेरो और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में चार की मौत
  • whatsapp icon

जयपुर  जमवारामगढ़  एक बोलेरो और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 4 लोगों की मौतहो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए है।   वहीं, तीन गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में  भर्ती करवाया गया.एसआई सुरेन्द्र ने बताया कि मृतकों में चंद्र प्रकाश (40) पुत्र बद्री नारायण गुर्जर, रामदयाल(25) पुत्र शिवदयाल गुर्जर, सरदार (50) पुत्र अर्जुन गुर्जर निवासी बरोली हैं। वहीं, चौथे मृतक की पहचान नरेन्द्र पुत्र पूरण के रूप में हुई है।

Similar News