बिजौलियाँ | बिजौलियाँ ऊपरमाल क्षेत्र के किसानों ने अतिवृष्टि से हुई फसल खराबी को लेकर उप खंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम में ज्ञापन दिया इसके तहत किसानो का कहना है की ऊपरमाल बिजौलियाँ क्षेत्र के किसानो के द्वारा इस वर्ष खरीफ की फसल मक्का, सोयाबीज, मुगफली, उडद-मुग आदि की हकाई-बुआई की गई है। किन्तु इस वर्ष अनुपात से अधिक बरसात होने से किसानो की फसल में लगभग 70-80 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है। ऊपरमाल के किसानो द्वारा अपनी फसल की पैदावार बढ़ाने के लिये समय-समय पर खाद एवं निराई-गुडाई की थी। जिससे किसानो को विश्वास था कि इस वर्ष फसल अच्छी पैदावार होगी। किन्तु इस बार बरसात अनुपात से अधिक अतिवृष्टि हुई है जिससे खेतो में पानी का भराव हो जाने से मक्का, सोयाबीज, उडद-मूग, मुगफली की फसल खराब हो गई है। जिससे किसानो की कुल पैदावार का लगभग 70-80 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है।
किसानो की आय का एक मात्र जरिया कृषि पर आधारित होने से किसानो के परिवार का पालन पोषण करना कठिन हो जायेगा एवं फसल खराबा होने से किसान कर्ज में डूबते जा रहे है व फसल पर किया गया खर्चा भी नही निकाल पा रहे है। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति अधिक खराब होती जा रही है
किसानो ने इस वर्ष हुई अतिवृष्टि से हुये फसल खराबे का निरीक्षण करवाया जाकर किसानो को उनकी फसल का मुआवजा देने की मांग की है |