भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश,भारी बारिस का अलर्ट शहर में सड़कों पर पानी-पानी, प्रदीप मिश्रा की कथा पर संकट
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में सोमवार सुबह फिर मौसम ने करवट ली और तेज बारिश ने शहर को तालाब में बदल दिया। जलभराव से सड़के दरिया जैसी नजर आने लगी हैं। श्रमिकों और स्कूल जाने वाले छात्रों को भीगते हुए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है।आसींद में भी अच्छी बारिश की खबर हे
मौसम विभाग ने राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, झुंझुनूं और टोंक में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। भीलवाड़ा में हालात ऐसे हैं कि कई निचले इलाकों में पानी भर गया और लोग घरों में कैद हैं।
सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। कोटा में भी सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने एक साथ 3 अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में अगले 72 घंटे के लिए मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में तीनों अलर्ट को ऑरेंज और येलो अलर्ट में भी बांटा है। जिसमें आज 24 घंटे के लिए यानी 1 सितंबर को अलवर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ में अतिभारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।
वहीं बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सीकर, चूरू, डीडवाडा-कुचामन और नागौर में भी ट्रिपल अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। जिसके साथ ही बाकी बचे हुए जिलों जालोर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाईमाधोपुर, सलूंबर, राजसमंद, प्रतापगढ़, करौली, डूंगरपुर, धौलपुर, डीग, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, भरतपुर, ब्यावर, बांसवाड़ा और अजमेर में डबल अलर्ट जारी करते हुए सिर्फ मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
उधर, प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा पर भी संकट मंडरा रहा है। तेज बारिश के चलते कथा आयोजन समिति की बैठक में कथामंच को स्थगित करने पर विचार किया जा रहा है।
राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने और कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों में रविवार को भारी बरसात हुई। झालावाड़, जालोर, करौली, सीकर, अलवर जैसे जिलों में 5 इंच तक पानी बरसा।
हनुमानगढ़ में बाढ़ की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी। यहां मकान ढह गया, किले की दीवार गिर गई और सड़क पर चल रहा ई-रिक्शा गड्ढे में समा गया।
घग्गर नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। सीकर में भारी बारिश से सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया। सवाई माधोपुर में घर पर बिजली गिरने से टीवी में ब्लास्ट हुआ, एक बच्ची की मौत हो गई और 7 लोग झुलस गए। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई।
भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का यह दौर शहरवासियों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
आसींद में अच्छी बारिश होने पर सड़क पर सुबह नाच कर खुशी मनाते हुए
