जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-07-10 12:59 GMT
जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

हनुमानगढ़(विनोद खन्ना)राजस्थान धानका आदिवासी समाज ने बुध्दवार को जिला कलक्टर को मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापनजिला कलक्टर को मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापनदेकर धानका/धाणका जाति के लोगों के जाति प्रमाण पत्र में आ रही समस्या के निवारण करने व जाति प्रमाण पत्र पर मोखिक रोक को हटाने व खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू करवाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष रामकिशन किराड़ व जिला प्रभारी ओमप्रकाश होठला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष इन्द्र निनानिया ने बताया कि राजस्थान राज्य में धानका / धाणका के लोग निवास करते है, जिनकी जाति गजट नोटिफिकेशन अनुसूचित जनजाति आदेश संसोधन अधिनियम 18 सितम्बर 1976 के द्वारा राजस्थान में धानका/धाणका जाति अनुसूचित जनजाति क्रमांक 4 पर दर्ज है, जो कि अनुसूचित जनजाति में आती है, जिससे पूर्व में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में काफी मात्रा में धानका/धाणका अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र बने हुए है. जिससे कर्मचारी/अधिकारी/राजनैतिक लाभ प्राप्त लेते आ रहे है। हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में मोखिक रोक लगी हुई है, जिससे धानका/धाणका जाति के लोग अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित है। राजस्थान धानका आदिवासी समाज ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उक्त मौखिक रोक को हटवाने की मांग की है, जिससे धानका / धाणका जाति के प्रमाण पत्र जारी हो सके जिससे बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालयों में दाखिला मिल सके एवं धानका/धाणका जाति के लोग अनुसूचित जनजाति से अन्य योजना का लाभ प्राप्त कर सके। इस मौके पर श्री इन्द्र निनानियां, ओमप्रकाश होठला, रामकिशन किराड़, पंचायती प्रधान चेतराम डाबला, इन्द्र लुगरिया, दीपक खन्ना, पाली महावर सहित धानका समाज के सदस्य मौजूद थे।

Similar News