बाइक को बचाने के प्रयास में पलटी बस, हादसे में महिला सहित तीन लोगों की हुई मौत
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के संगरिया के मानकसर गांव के पास निजी बस पलट गई. बाइक को बचाने के प्रयास में बस पलटी. दुर्घटना में महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई. 14 घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया.
हालत गंभीर होने पर 3 घायल हायर सेंटर रैफर किए गए. जिला चिकित्सालय पुलिस,प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. घटना स्थल पर संगरिया पुलिस जांच में जुटी. यातायात बस को खड़ी करवा बहाल किया गया. बाकी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.