राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 जिलों के प्रभारी सचिव बदले, भीलवाड़ा की जिम्मेदारी मंजू राजपाल को

Update: 2026-01-22 08:58 GMT

जयपुर। राजस्थान में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत तथा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक सुधार विभाग ने जिलों के प्रभारी सचिवों में व्यापक बदलाव किए हैं. इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई जिलों में नए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सरकार का मानना है कि इस बदलाव से जिलों में विकास कार्यों की निगरानी, योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक समन्वय को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

जारी आदेश के अनुसार अजमेर जिले के प्रभारी सचिव के रूप में नीरज के पवन को नियुक्त किया गया है. अलवर जिले की जिम्मेदारी अब रवि जैन को सौंपी गई है. नवगठित बालोतरा जिले में हरजी लाल अटल को प्रभारी सचिव बनाया गया है, जबकि बांसवाड़ा जिले की कमान आरूषि मलिक को दी गई है. बारां जिले में हरिमोहन मीणा को प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. सीमावर्ती बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी रोहित गुप्ता को सौंपी गई है. वहीं ब्यावर जिले में हिमांशु गुप्ता को प्रभारी सचिव बनाया गया है. भरतपुर जिले में आनंदी की तैनाती की गई है, जबकि भीलवाड़ा जिले की जिम्मेदारी मंजू राजपाल को दी गई है. बीकानेर जिले के प्रभारी सचिव के रूप में देबाशीष पृष्टि कार्यभार संभालेंगे.

कई जिलों में नए प्रभारी सचिवों की तैनाती

बूंदी जिले में रुक्मणि रियार को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. चित्तौड़गढ़ जिले की जिम्मेदारी सरवन कुमार को दी गई है. चूरू जिले में कृष्ण कुणाल को प्रभारी सचिव बनाया गया है, जबकि दौसा जिले की कमान पीसी किशन को सौंपी गई है. डीग जिले में नलिनी कठौतिया को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. धौलपुर जिले में ओमप्रकाश कसेरा को प्रभारी सचिव बनाया गया है. डीडवाना-कुचामन जिले की जिम्मेदारी डॉ. समित शर्मा को सौंपी गई है. डूंगरपुर जिले में नेहा गिरी को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. हनुमानगढ़ जिले की कमान डॉ. जोगाराम को दी गई है.

जयपुर से कोटा तक बदले प्रभारी सचिव

राजधानी जयपुर जिले में प्रभारी सचिव के रूप में गायत्री राठौड़ की तैनाती की गई है. जैसलमेर जिले में महावीर प्रसाद मीणा को प्रभारी सचिव बनाया गया है. जालोर जिले की जिम्मेदारी अंबरीश कुमार को दी गई है. झालावाड़ जिले में अनिल अग्रवाल को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. झुंझुनूं जिले की कमान नवीन जैन को सौंपी गई है. जोधपुर जिले में भवानी सिंह देथा को प्रभारी सचिव बनाया गया है. करौली जिले की जिम्मेदारी शुचि त्यागी को दी गई है. खैरथल-तिजारा जिले में पूनम को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है

प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने को बड़ा फेरबदल

कोटा जिले की कमान रवि कुमार सुरपुर को सौंपी गई है. कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अनुपमा जोरवाल को प्रभारी सचिव बनाया गया है. नागौर जिले की जिम्मेदारी शक्ति सिंह राठौड़ को दी गई है. पाली जिले में पी. रमेश को प्रभारी सचिव के तौर पर तैनात किया गया है. वहीं फलौदी जिले की कमान निकया गोहेन को सौंपी गई है. प्रशासनिक सुधार विभाग का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में किया गया है.

Similar News