अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने की हड़ताल, देशभर के 10 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर

Update: 2026-01-27 07:09 GMT

जयपुर । बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. देशभर के 10 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारी आज हड़ताल पर है. देशभर के सरकारी बैंकों से आज कामकाज प्रभावित हो रहा है. बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 5-डेज वर्किंग की बड़ी मांग है.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर हड़ताल है. बैंक अधिकारियों ने कहा-'अभी टोकन हड़ताल, लेकिन बाद में अनिश्चितकालीन पर जाने की चेतावनी दी है. मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक में बात नहीं बनी, इसके बाद हड़ताल हुई.

धौलपुर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने हड़ताल की. बैंककर्मी राष्ट्रव्यापी आह्वान के बीच हड़ताल पर है. बीते लगातार चौथे दिन भी बैंकों में कार्य बंद है. बैंक की हड़ताल से आमजन खासे परेशान नजर आ रहे है. अपनी मांगों को लेकर कचहरी परिसर स्थित SBI बैंक के सामने कार्मिक धरने पर बैठे हैं.

Tags:    

Similar News