सड़कों पर RTO अधिकारियों और कर्मचारियों का अवैध वसूली का खेल, ACB ने तोड़ी कमर, 13 को एकसाथ दबोचा

Update: 2026-01-09 07:47 GMT

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बार फिर से परिवहन विभाग में फैली भ्रष्टाचार की अमरबेल के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है. एसीबी ने अजमेर और ब्यावर समेत छह इलाकों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने इस मामले में आरटीओ इंस्पेक्टर जल सिंह समेत विभाग के 13 कर्मचारियों और दलालों को दबोचा है. उनसे बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की गई है. एसीबी के इस एक्शन से परिवहन विभाग में जोरदार हड़कंप मच गया है. परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल एसीबी दबोचे गए अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों से मिले दस्तावेजों की जांच में जुटी है.

एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि यह एक्शन अजमेर, नसीराबाद, ब्यावर, केकड़ी, बिजयनगर और किशनगढ़ इलाकों में किया गया है. लंबे समय से यहां से सूचना मिल रही थी कि परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और उनके दलाल हाईवे पर ओवरलोड वाहनों और दस्तावेजों की कमियों वाले वाहनों को मिलीभगत कर छोड़ रहे हैं. इसके एवज में 600 से 1000 रुपये की अवैध तरीके से वसूली की जा रही है. यह लेनदेन हाईवे पर स्थित ढाबों और दलालों के जरिये किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा एक सिस्टम डवलप कर रखा है. पूरा काम कोडवर्ड के जरिये हो रहा है. अवैध वसूली का पेमेंट ऑनलाइन लिया जा रहा है.

12 टीमों ने 11 ठिकानों पर की छापामारी

सूचना के सत्यापन के बाद एसीबी मुख्यालय के डीआईजी अनिल क्याल के निर्देशन में गुरुवार को एसीबी की 12 टीमों के जरिये इन इलाकों में आरटीओ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के 11 ठिकानों पर एक साथ छापामारी और धरपकड़ का अभियान चलाया गया. इस दौरान टीमों ने इन ठिकानों से परिवहन विभाग के कर्मचारियों और दलालो समेत 13 लोगों का पकड़ा. उनसे 116700 रुपये, 19 मोबाइल, चार सीसीटीवी डिवीआर, हिसाब किताब की 12 डायरियां और डिजिटल पेमेंट के सबूत जब्त किए गए.

इस कार्रवाई में आरटीओ इंस्पेक्टर जल सिंह, उनके प्राइवेट सहायक प्रदीप जोधा, दलाल विक्रम सिंह, संजय यादव, ढाबा संचालक बुधे सिंह, महेन्द्र सिंह और सुनील कुमार को पकड़ा गया है. इनके अलावा परिवहन विभाग में संविदा पर कार्यरत गार्ड लक्ष्मण कठात और गुलाब कठात तथा इनके साथ काम रह रहे रामूराम, मनोहर गांधी, बुद्धिप्रकाश और कृष्ण सिंह समेत कुल 13 लोगों पकड़ा गया है. एसीबी के अधिकारी इनके पास मिले संदिग्ध दस्तावेजों, नगदी और डिजिटल पेमेंट के सबूतों को लेकर पूछताछ की जा रहे हैं. जल सिंह वर्तमान में बिजयनगर DTO के पद पर तैनात है.

Similar News