बस्सी (जयपुर) । बस्सी के सांभरिया क्षेत्र में तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवती के सौभाग्यवश कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डम्पर ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि डम्पर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं मृतका की पहचान और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया भी जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की गहन जांच कर दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।