21 अप्रैल को भीनमाल आयेंगे PM मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित

Update: 2024-04-20 17:56 GMT

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भीनमाल आएंगे। यहां सवेरे 10 बजे 72 जिनालय के पास, रामसीन रोड, भीनमाल में भाजपा के जालौर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

गौरतलब है कि इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और भाजपा की ओर से लुंबाराम चौधरी आमने सामने हैं। कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सभाएं कर अपने बेटे के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

सिरोही जिला भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा को लेकर जिले के सभी 23 मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सिरोही में शनिवार को घर-घर पीले चावल बांटकर लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में आने का निमंत्रण दिया गया है। हरेक मंडल से 500 लोगों के प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

आबूरोड शहर को चार भागों में बांटा

आबूरोड भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए आबूरोड शहर को चार भागों में बांटकर पार्षद अमर सिंह, अर्जुन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष शैलेश प्रजापति को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें प्रधानमंत्री की सभा में चलने का आग्रह कर रहे हैं।

Similar News

Two jeeps collided with a bull, 4 dead, 13 injured: सांड से टकराई दो जीपें, 4 की मौत, 13 घायल

भाजपा का झूठ समझ चुकी जनता,: गहलोत बोले- चुनावों में करारा जवाब देगी