घर में घुस काग्रेस नेता का कत्ल, प्रॉपर्टी का बताया जा रहा है विवाद

Update: 2024-07-27 13:06 GMT

जालोर । जिले के के बावतरा में देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलरकार्यकर्ता श्री विजयराज देवासी की हत्या कर दी।  उसके चीखने पर परिजन जागे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए।

सायला थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया- बावतरा गांव में विजयराज देवासी (43) की हत्या की गई है। - विजयराज देर रात को अपने फार्म हाउस पर टीन शेड के नीचे सो रहे थे। उसकी पत्नी, बेटी और मां घर में दूसरे कमरे में सो रहे थे।मगनाराम ने बताया- देर रात करीब 2 बजे 3-4 अज्ञात बदमाश घर में घुसे और विजयराज पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में विजयराज के गर्दन और सिर पर गहरी चोट आई। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन जागे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए।


Similar News

Two jeeps collided with a bull, 4 dead, 13 injured: सांड से टकराई दो जीपें, 4 की मौत, 13 घायल

भाजपा का झूठ समझ चुकी जनता,: गहलोत बोले- चुनावों में करारा जवाब देगी