नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Update: 2025-08-19 12:52 GMT

करौली । करौली के सपोटरा में बड़ा हादसा हुआ है. नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है. दोनों युवक गंगापुरसिटी से सपोटरा आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया. दोनों युवक अमरगढ़ के बंदा की डोंगरी के बताए जा रहे है । ऐसे में घटना की सूचना पर सपोटरा पुलिस पहुंची और मृतकों को एंबुलेंस से सपोटरा अस्पताल लाया गया. सपोटरा-कुड़गांव सड़क मार्ग की लूलौज की नदी के पास की ये घटना है।

Similar News