स्कूल में टीचर के पीटने पर नौवीं क्लास का छात्र फंदे से लटका

Update: 2025-11-19 11:01 GMT

करौली । नादौती में 9वीं क्लास के छात्र ने ये सुसाइड नोट लिखा और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र के धांगड़ का पुरा गांव में हुई। मृतक छात्र की पहचान अंकित गुर्जर (14) के रूप में हुई है, जो गुढ़ाचंद्रजी के कमला भारतीय शिक्षण संस्थान (KBSS) में पढ़ता था।

टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीणा ने बताया- मदन सिंह निवासी धांगड़ का पुरा गांव ने नादौती थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया- मेरा बेटा अंकित गुर्जर गुढ़ाचंद्रजी के निजी स्कूल KBSS में 9वीं क्लास में पढ़ता था।

अंकित मंगलवार सुबह स्कूल गया था। वहां स्कूल के 2 टीचर और स्कूल संचालक ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित किया। परिजनों के अनुसार इस घटना से अंकित बहुत आहत हुआ था।

शाम करीब 5:30 बजे अंकित ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें स्कूल के 2 टीचर बाबूलाल बैरवा, शहंशाह शेख और संचालक पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए उनको 2-3 साल की सजा दिलाने की मांग की।

लेटर लिखने के तुरंत बाद अंकित घर के पीछे बने बाड़े में गया और पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब 30 मिनट बाद घर की महिला बाड़े में गई तो अंकित फंदे से लटका मिला।

महिला के चिल्लाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित का बड़ा भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता है।

परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। गुढ़ाचंद्रजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छात्र के शव को गुढ़ाचंद्रजी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

Tags:    

Similar News