पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 40 लाख रुपये कीमत का 100.51 ग्राम चिट्टा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Update: 2025-07-02 12:36 GMT

हनुमानगढ़ जिले की तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने नशा एवं नशा तस्करों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 100.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद चिट्टा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है। आरोपी अव्वल दर्जे का नशा तस्कर है। उसके खिलाफ पूर्व में हरियाणा राज्य के रानिया सहित टिब्बी, तलवाड़ा झील में NDPS एक्ट के तहत दह प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने तीन माह पूर्व आरोपी एवं उसके परिवार की ओर से नशा तस्करी से अर्जित करीब 82 लाख रुपये की संपत्ति भी एनडीपीएस की धारा 68-एफ के तहत कार्रवाई करते हुए फ्रीज की। साथ ही बीट कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।

एसपी ने चला रखा अभियान

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में गठित टीम ने रोही तलवाड़ा झील में इंदिरा गांधी नहर के रेलवे पुल के पास कार्रवाई करते हुए अमरीक सिंह उर्फ अमीरदत्त (25) पुत्र तारासिंह रायसिख निवासी वार्ड एक, गांव सिलवाला कलां पीएस तलवाड़ा झील के कब्जे से 100.51 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। मौके से अमरीक सिंह उर्फ अमीरदत्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ की ओर से जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर, कांस्टेबल अमनदीप, तरसेम सिंह व सतीश शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।

तस्कर और परिवार के सदस्यों पर नशा तस्करी के दर्जनों प्रकरण दर्ज

एसपी हरी शंकर ने बताया कि आरोपी अमरीक सिंह, आरोपी के पिता तारासिंह, भाई स्वराज सिंह, सतपाल उर्फ पालू, अंग्रेज सिंह के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में नशा तस्करी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं। तीन माह पूर्व में आरोपियों की ओर से मादक पदार्थ तस्करी से 81 लाख 61 हजार 400 रुपए का रिहायशी मकान अर्जित किया गया है। उसे धारा 68 एफ के अन्तर्गत फ्रीज किया जा चुका है।


बीट कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर

एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल महेन्द्र एवं बीट कांस्टेबल राधेश्याम की ओर से अपने बीट क्षेत्र में आपराधिक/अपराध पर निगरानी नहीं रखने व उचित कार्रवाई नही करवाने संबंधी लापरवाही बाबत बीट कांस्टेबल राधेश्याम को लाइन हाजिर किया गया है। दोनों कार्मिकों की प्राथमिक जांच अलग से करवाई जा रही है।

Tags:    

Similar News