थाना प्रभारी के नाम पर 80 हजार की रिश्वत लेते हेड कास्टेबल गिरफ्तार

Update: 2024-08-12 18:54 GMT

नागौर। सदर थाने के प्रभारी के नाम पर 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते में एक हैड कॉन्स्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथो पकड़ा है।



एसीबी एएसपी कल्पना सोलंकी ने बताया- एक मुकदमे में से शिकायतकर्ता का नाम हटाने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। फिर 80 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। ट्रैप की कार्रवाई सदर थाने के गेट पर ही की गई।

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी हैड कॉन्स्टेबल ने शिकायतकर्ता से ये भी कहा कि 1 लाख रुपए लगेंगे, लेकिन साहब से बात कर लो तो राशि कम भी हो सकती है। क्योंकि इसमें से 1 रुपया भी मेरा नहीं है। एसीबी के अनुसार मामले में 'साहब' का नाम सदर थाने के सीआई का लिया जा रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एएसपी कल्पना सोलंकी ने बताया- डुकोसी निवासी राधाकिशन ने शिकायत देते हुए बताया था कि जोधपुर रोड पर उसकी होटल है। गत दिनों वहां एक युवक व युवती आए थे। इसके बाद युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। परिजनों ने युवक व युवती के अविवाहित होने के बावजूद होटल में रूम देने को लेकर पहले राधाकिशन से बहस की।

Similar News