बाइपास पर डंपर और पिकअप में हुई भिड़ंत, एक की मौत

Update: 2025-12-11 09:20 GMT

नागौर । नागौर के मूंडवा में हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बाइपास पर डंपर और पिकअप में भिड़ंत हुई. बजरी से भरा डंपर पिकअप के ऊपर पलट गया. पिकअप चालक करीब 1 घंटे तक पिकअप में फंसा रहा.

2 क्रेन व एक JCB के माध्यम से कड़ी मशक्कत कर करीब 1 घंटे बाद डंपर को हटाया. जब तक डंपर को हटाकर पिकअप चालक को बाहर निकाला. मौके पर 108 पहुंची.

घायल को चिकित्सालय लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने मृत घोषित किया.पिकअप चालक विनोद उर्फ विकी पुत्र अशोक के रूप में पहचान हुई. 

Similar News