राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रमों का हो भव्य आयोजन :जिला कलक्टर

By :  vijay
Update: 2024-12-04 14:01 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक लेकर कई विषयों पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में होने जा रहे आयोजनों के संबंध में विभागों से तैयारियों पर चर्चा की।

12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों यथा रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा एवं रोजगार सम्मेलन, विकास प्रदर्शनी, प्रेस वार्ता, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, पंच गौरव का शुभारंभ, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, अन्त्योदय सेवा शिविर, लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा। तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की और सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने विकास प्रदर्शनी में नवाचार करने, राज्य सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने, योजनाओं और गतिविधियों का लाइव डेमो प्रस्तुत करने आदि संबंधित निर्देश दिए। पंच गौरव के शुभारंभ को लेकर भी उन्होंने सभी संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कहा कि ये पंच गौरव हमारे जिले की पहचान हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से इनका अधिक से अधिक प्रचार हो यह प्रयास करें। इसी तरह सम्मेलनों में लाभार्थियों के समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने और राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संतुष्टि प्रतिशत को देखा। जिन विभागों ने राहत देना बताया है उनमें विद्युत विभाग का संतुष्टि स्तर सबसे उत्तम पाए जाने पर कलक्टर ने विभाग को बधाई दी और इसे निरंतर बरकरार रखने के निर्देश दिए। न्यूनतम संतुष्टि वाले विभागों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि माय ऑफिस क्लीन ऑफिस अभियान आगामी दिनों में पुनः आयोजित किया जाएगा और इस बार शौचालयों और कार्यालयों के आस-पास के परिसर पर फोकस किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने पेंडिंग कृषि, घरेलू, औद्योगिक आदि विद्युत कनेक्शनों की स्थिति देखी। कलक्टर ने कहा कि क्यों न हम यह प्रयास करें कि अप्लाई करने के सात दिन में ही प्रार्थी को विद्युत कनेक्शन मिले। इस पर विद्युत विभाग के एसई और सभी एक्सईएन ने सहमति जाहीर करते हुए सफल करने की बात कही। कलक्टर ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मॉडल विलेज के संबंध में चर्चा की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पूछी। चिकित्सा विभाग से टीकाकरण, एएनसी पंजीयन, संस्थागत प्रसव, माँ वाउचर योजना, रसद विभाग से उज्ज्वला योजना, उचित मूल्य की दुकानों की स्थिति, पीएचईडी से जाखम परियोजना की प्रगति, जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की। इसी तरह अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से भी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।

राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर अब तक हुई प्रगति को विभागवार देखा और पेंडिंग कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Similar News