प्रयागराज कुंभ के लिए 101 थालिया और थैले भेट किये*:-

Update: 2024-11-15 04:27 GMT


चित्तौड़गढ़ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा प्रत्येक 12 वर्ष में होने वाले पूर्ण कुंभ को पर्यावरण युक्त बनाने के लिए डिस्पोजल मुक्त बनाने के लिए देश भर में एक थैला और एक थाली अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चित्तौड़गढ़ के किराना व्यापार संघ ने पर्यावरण गतिविधि की प्रेरणा से पर्यावरण कुंभ को हरित बनाने के लिए संकल्प लिया और वहां जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 101 थैले और थालियां पर्यावरण गतिविधि के कार्यकर्ताओं को भेंट की यह जानकारी देते हुए किराना व्यापार संघ के सचिव राजकुमार बच एवं बसंत गोयल ने बताया कि पूर्ण कुंभ प्रयागराज 2025 पर्यावरण युक्त तथा प्लास्टिक मुक्त हो इसके लिए व्यापार संघ ने पर्यावरण गतिविधि की प्रेरणा से 101 थालियां का संग्रह कर कर भेट की ताकि वहां डिस्पोजल का कचरा और प्लास्टिक नहीं हो इस अवसर पर व्यापारियों एवं आम जनता को संदेश देते हुए किराना व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा ने समाज तथा व्यापारियों से अपील की की को जब भी कुंभ में जाए वाहन प्रदूषण न फैलाएं तथा अपना थाली और थैला साथ लेकर जाए वही पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल ने उपस्थित व्यापारियों में अपना विषय रखते हुए बताया कि आज प्लास्टिक और डिस्पोजल देश की मान बिंदु गंगा माता गौ माता धरती माता के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर सकता है व्यापार संघ की यह पहल एक सराहनीय कदम है तथा संपूर्ण समाज इसमें सहयोग करें तो निश्चित ही प्रयागराज कुंभ पर्यावरण युक्त हो सकता है इस अवसर पर व्यापारियों ने पर्यावरण गतिविधि के धर्मपाल गोयल सतीश सोनी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी कृष्ण गोपाल दाधीच जगदीश चंद्र वैष्णव आदि को थालिया भेट की इस अवसर पर व्यापार संघ के अनिल मूंदड़ा राजकुमार बच विकास तनेजा विजय मालू हरीश लड्डा शिवनारायण लड्डा गोविंद सोनी मेघराज व्यास उपस्थित रहे

Similar News