जिला एवं सेशन जज की अगुवाई ने सभी न्यायिक अधिकारीगण ने किया स्वागत, हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा
राजसमंद( राव दिलीप सिंह)माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधिपति फरजंद अली और न्यायाधिपति कुलदीप माथुर ने शनिवार को राजसमंद के भिक्षु निलयम में आयोजित बार एसोसिएशन के सेमिनार में भाग लिया। इससे पहले दोनों अतिथियों का जिला न्यायालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल के नेतृत्व में बैठक हॉल में समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा दोनों न्यायाधिपति का अभिनंदन किया गया। इस दौरान एमएसीटी कोर्ट न्यायाधीश अश्वनी कुमार यादव, पोक्सो कोर्ट न्यायधीश पूर्णिमा गौड़, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा, सीजेएम ममता सैनी, एससी/एसटी कोर्ट न्यायधीश अभिलाषा शर्मा सहित कई न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
न्यायाधिपति फरजंद अली और न्यायाधिपति कुलदीप माथुर ने न्यायिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न कानूनी व प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने न्यायालय परिसर का भी अवलोकन किया। जिला एवं सेशन जज काछवाल ने उन्हें न्यायालय परिसर में चल रहे कार्यों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इसके पश्चात बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में दोनों न्यायाधिपति ने अपने विचार व्यक्त किए और कानून, न्याय और न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों पर चर्चा की। उनके विचारों और मार्गदर्शन से उपस्थित अधिवक्ताओं को प्रेरणा मिली।
यह कार्यक्रम न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और सेमिनार के अन्य प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक और उपयोगी साबित हुआ।