आशा सहयोगिनियों ने किया प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Update: 2026-01-19 10:08 GMT

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर आज आशा सहयोगिनी संगठन के बैनर तले आशा सहयोगिनियों ने प्रदर्शन किया और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर, सांसद तथा विधायक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि आशा सहयोगिनियों से अनेक प्रकार के कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन सबसे कम भुगतान इन्हीं को दिया जा रहा है। वर्तमान में आशाओं को मात्र साढ़े चार हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जबकि चुनाव के दौरान इसे 6000 रुपये करने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।

आशा सहयोगिनियों ने सरकार से नियमित करने, 18000 रुपये फिक्स वेतन देने, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों पर सीधी भर्ती देने, आशाओं में भेदभावपूर्ण प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था समाप्त करने तथा गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य कराने की मांग की है।

आशाओं का कहना है कि उन पर ऑनलाइन कार्य एवं अतिरिक्त कार्य का दबाव बनाया जा रहा है और कार्य नहीं करने पर नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है, जबकि अतिरिक्त कार्य के बदले कोई भुगतान नहीं किया जाता है।

आशा सहयोगिनियों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी बजट में उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वे मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लेंगी।

Tags:    

Similar News