राजसमंद जिले के नेगडियां गांव में शुक्रवार सुबह एक रेस्क्यू अभियान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। वन विभाग की टीम जब लेपर्ड को पकड़ने पहुंची, तो अचानक उसने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में चार वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद साथियों ने घायलों को मुश्किल हालात में कंधे पर उठाकर मुख्य रास्ते तक पहुंचाया, जहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हमले के करीब आधे घंटे बाद लेपर्ड की भी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग घटना की जांच कर रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि रेस्क्यू के दौरान ऐसी स्थिति क्यों बनी।