प्यारी कुमारीb डॉ. भीमराव अंबेडकर लिगेसी अवार्ड से सम्मानित

Update: 2025-12-06 12:29 GMT

राजसमन्द जिले के भीम देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच (प्रशासक) प्यारी कुमारी चौहान को डॉ भीमराव अंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर प्रतिष्ठित 'डॉ. भीमराव अंबेडकर लिगेसी अवार्ड 2025' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समुदाय के बीच किए गए अद्वितीय योगदान, उत्कृष्ट नेतृत्व, सामाजिक विकास और महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया।

त्रेता युग फाउंडेशन की ओर से प्रदान अवार्ड के लिए बताया कि प्यारी कुमारी के समर्पण ने कई लोगों को प्रेरित किया है और समुदाय में आशा का संचार किया है। आपके प्रयास आपके दृढ़ मूल्यों और चरित्र को दर्शाते हैं।

उनके नेतृत्व में मण्डावर ग्राम पंचायत में शिक्षा, स्वच्छता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास कार्यों ने नई दिशा प्रदान की है। पारदर्शी प्रशासन और जनता से सतत संवाद को उनकी कार्यशैली की विशेषता माना जाता है।

सम्मान समारोह के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक प्रग्यात सिंह और सह-संस्थापक शिवांजलि सिंह ने कहा कि प्यारी कुमारी का कार्य ग्रामीण भारत की महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है।

सम्मान प्राप्त करते हुए प्यारी कुमारी ने बताया कि यह सम्मान मेरे गांव के हर नागरिक का है। उन्हीं के सहयोग और विश्वास से मैं जनसेवा में निरंतर आगे बढ़ रही हूँ। मेरा लक्ष्य मण्डावर को विकास के नए आयामों तक पहुँचाना है।

सम्मान मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और ग्रामवासियों ने उन्हें बधाइयाँ प्रेषित की हैं।

Similar News