लेपर्ड ने वन-विभाग की टीम पर किया हमला:रेस्क्यू के दौरान दो बार अटैक करने का प्रयास किया, घायलों को कंधों पर उठाकर लाए
राजसमंद । रेस्क्यू करने गई वन विभाग की टीम पर लेपर्ड ने हमला कर किया। हमले में चार वनकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मामला शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जिले के नेगडियां गांव का है। हमले के बाद घायल वनकर्मियों को कंधे पर उठाकर गाड़ियों तक लाया गया। बताया जा रहा है कि हमले के आधे घंटे बाद लेपर्ड की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को गुरुवार रात करीब 8 बजे गोमती-उदयपुर हाईवे पर लेपर्ड की सूचना मिली थी। 8:30 बजे टीम मौके पर पहुंच गई थी।
इसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात में अंधेरा होने की वजह से टीम ट्रैंकुलाइज नहीं कर पाई थी। इस दौरान लेपर्ड हाईवे से 100 मीटर दूर खेतों में चला गया था। टीम को बताया गया कि लेपर्ड घायल था। रात करीब 10 बजे तक रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद टीम रात में गांव में ही रुक गई।
सुबह करीब 8:30 बजे दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। लेपर्ड खेत के आस-पास ही झाड़ियों में छिप गया था। लेपर्ड घायल होने की वजह से टीम ने ट्रैंकुलाइज न कर उसे जाल से पकड़ने का प्लान बनाया। इस पर टी में शामिल पन्नालाल (48) , हरीश लोहार (48), घनश्याम पूर्बिया (32) और गिरधारी लाल जाल (35) के साथ लेपर्ड को पकड़ने पहुंचे।
टीम ने बताया कि लेपर्ड ने रेस्क्यू के दौरान दो बार हमला करने की कोशिश की थी। जब उसे ट्रैंकुलाइज किया जा रहा था, तब वह गुर्राते हुए पीछे की तरफ लपका लेकिन दूरी होने की वजह से वह हमला नहीं कर पाया। तीसरी बार जब टीम उसे पकड़ने पहुंची तो झाडियों से निकल पीछे से अचानक चारों पर हमला कर घायल कर दिया।
वनकर्मियों पर लेपर्ड के हमले के बाद टीम के साथी खेतों में दौड़े। चारों को वन विभाग के लोग एक-एक कर कंधे पर उठाकर गाड़ियों तक लाए।
इसके बाद अनंता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। पन्नालाल, घनश्याम और हरीश के हाथ और पैर पर लेपर्ड ने अटैक किया था। हालांकि तीनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि गिरधारी के पैर पर लेपर्ड ने हमला किया। गिरधारी लाल का इलाज चल रहा है।
चारों को भर्ती कराने के बाद टीम जब दोबारा खेतों में पहुंची तो वहां लेपर्ड मरा हुआ मिला। रेंजर लादूलाल शर्मा कि लेपर्ड करीब 7 साल का था। पोस्टमॉर्टम के लिए उसे नाथद्वारा की लिलेरा नर्सरी ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही लेपर्ड की मौत के कारण का पता चल पाएगा।
हालांकि ये आशंका भी जताई जा रही है कि लेपर्ड किसी बड़े वाहन या बस की चपेट में आया हो, क्योंकि घटना के समय उसे चलने में परेशानी हो रही थी।
