जिंक कौशल रेलमगरा में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बैच का भव्य दीक्षांत समारोह सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-07-09 14:10 GMT
जिंक कौशल रेलमगरा में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बैच का भव्य दीक्षांत समारोह सम्पन्न
  • whatsapp icon

 राजसमंद, । नाबार्ड के सहयोग से संचालित जिंक कौशल रेलमगरा संस्थान में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बैच का भव्य दीक्षांत एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह अवसर प्रशिक्षुओं के लिए गर्व का क्षण रहा, वहीं संस्थान व सहयोगी संस्थाओं के लिए उपलब्धियों से भरा दिन सिद्ध हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष जैन, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड राजसमन्द तथा शजॉय, नाबार्ड, जयपुर ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में प्रेमशंकर जींगर, लीड बैंक मैनेजर, राजसमन्द, राधिका खेरिया, हिंदुस्तान जिंक, दरिबा की सीएसआर टीम से चिन्मय जैन, जोनल हेड, अंबुजा फाउंडेशन तथा गौरव बी. शर्मा, जावर सेंटर इंचार्ज उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता अंकुश जैन, संस्था प्रधान, जिंक कौशल रेलमगरा द्वारा की गई। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों, हिंदुस्तान जिंक सीएसआर टीम, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं के अभिभावकों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जिससे आयोजन का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायक बन गया।

मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट जनों ने प्रशिक्षुओं को कौशल विकास, आत्मनिर्भरता एवं रोजगार के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षुओं ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नाबार्ड व जिंक कौशल रेलमगरा की पहल से उन्हें न केवल तकनीकी कौशल प्राप्त हुआ, बल्कि रोजगार के ठोस अवसर भी सुलभ हुए हैं। प्रशिक्षण ने उनके जीवन को नई दिशा दी है।

प्रशिक्षुओं की उल्लेखनीय प्लेसमेंट उपलब्धियों में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल, उदयपुर, स्टर्लिंग हॉस्पिटल, बड़ौदा, एवं एपिक हॉस्पिटल, अहमदाबाद में ₹13,000 से ₹22,000 मासिक वेतनमान पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। यह सफलता जिंक कौशल रेलमगरा की प्रशिक्षण गुणवत्ता, प्लेसमेंट टीम के सतत प्रयासों एवं उद्योग जगत से सशक्त जुड़ाव का प्रतिफल है।

समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया तथा एक मानवीय पहल के रूप में सभी अभिभावकों को “शुभकामना पत्र” भेंट किए गए, जिससे परिजनों के बीच गौरव व उत्साह का वातावरण बना।

Tags:    

Similar News