नए वर्ष का स्वागत श्रीनाथजी के दरबार में, नाथद्वारा में देश-विदेश के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
नाथद्वारा |नाथद्वारा स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में वर्ष के अंतिम दिनों और नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में भक्त नए वर्ष का शुभारंभ श्रीनाथजी के दर्शन के साथ करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
देश-विदेश से पहुंचे भक्त, आवास पूरी तरह भरे
श्रीनाथजी के दर्शनों के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु नाथद्वारा पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की अधिकता के चलते शहर के सभी होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह भर गई हैं। पूरे नगर में धार्मिक उत्साह और आस्था का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन और मंदिर मंडल ने किए विशेष इंतजाम
भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
वृद्धजनों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था
मंदिर मंडल की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है।