राजसमन्द। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में उचित मूल्य की रिक्त एवं नवसृजित दुकानों के संचालन हेतु जारी विज्ञप्ति के क्रम में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिला रसद अधिकारी श्री विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विज्ञप्ति के तहत कुल 28 रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक इस कार्यालय में जमा करवाए जाने थे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित समयावधि में कई उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हो पाए हैं। ऐसे में पात्र एवं इच्छुक आवेदनकर्ताओं को एक और अवसर प्रदान करते हुए आवेदन जमा करने की अवधि में विस्तार किया गया है। इसके तहत अब आवेदन पत्र दिनांक 31 दिसम्बर 2025 (बुधवार) सायं 05:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी इच्छुक एवं पात्र आवेदनकर्ता निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय जिला रसद अधिकारी, राजसमन्द में निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन प्रक्रिया से संबंधित शेष सभी शर्तें एवं नियम पूर्ववत यथावत रहेंगे।
उन्होंने पात्र आवेदकों से अपील की है कि वे विस्तारित अवधि का लाभ उठाते हुए समय पर अपने आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों सहित जमा कराएं, ताकि उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके।