बागोल रोड पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत
नाथद्वारा, राजसमंद । नाथद्वारा थाना क्षेत्र के बागोल रोड पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, एक अनियंत्रित स्कोर्पियो कार सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मरते हुए घर की दीवार में जा घुसी ।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए, पीछे से आ रहे परावल निवासी जब्बर सिंह व बागोल निवासी दिलप प्रजापत व विनोद पुरोहित ने तुरंत घायल को अपनी कार से नाथद्वारा अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार उसरवास निवासी जगदीश रेबारी बाइक लेकर नाथद्वारा से बागोल की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही एक काली स्कोर्पियो गाड़ी उसे टक्कर मर कर घसीटते हुए रोड किनारे स्थित घर की दीवार में जा घुसी, टक्कर इतनी तेज थी कि घर की दीवार भी टूट गई और बाइक सवार युवक के दोनों पैर कट गए ।
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मोके से फरार हो गया ।
घटना की सूचना पर श्रीनाथजी थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुची ओर मौका मुआयना किया, पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने पर लेजाने के साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है ।