राजसमंद। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष किसान दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को मेड़ता सिटी, जिला नागौर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भिक्षु निलियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने की। साथ ही जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में आए कृषक उपस्थित रहे।
सम्मेलन के दौरान वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को डीबीटी के माध्यम से लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई। इसमें फार्म पोंड, पाइपलाइन, गोवर्धन जैविक, फव्वारा सहित अन्य योजनाएं शामिल रहीं। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किसानों को दिखाया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन से जिला कलक्टर अरुण हसीजा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़, उप निदेशक उद्यान, उप निदेशक कृषि आत्मा, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र राजसमंद, उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
किसान सम्मेलन में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लगभग 350 किसानों ने भाग लिया तथा एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण का लाभ उठाया।