साकेत साहित्य संस्थान का वार्षिक अधिवेशन और कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न, वीणा अध्यक्ष निर्वाचित
राजसमंद के साकेत साहित्य संस्थान राजसमंद क की आगामी दो वर्ष 2026-27 तक की जिला कार्यकारिणी के चुनाव ने जिला सूचना केन्द्र सभागार में ने सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव में वीणा वैष्णव को जिलाध्यक्ष, नारायणसिंह राव को उपाध्यक्ष, कमल अग्रवाल को महासचिव, बख्तावरसिंह चुंडावत को संगठन सचिव, राधेश्याम राणा को कोषाध्यक्ष तथा सदस्य पदों पर दिनेश कुमार सालवी, अन्नु राठौड़ (रुद्रांजली), चंद्रशेखर नारलाई एवं सम्पतलाल रेगर को निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी मुकेश वैष्णव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्थान का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन निवर्तमान अध्यक्ष पूरण शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान संरक्षक विजयसिंह राव, उपाध्यक्ष नारायण सिंह राव, महासचिव कमल अग्रवाल, अशोक कुमार खटीक आदि मौजूद थे। संस्थान के संस्थापक व उपाध्यक्ष नारायणसिंह राव ने संस्थान की स्थापना, विकास यात्रा एवं साहित्यिक गतिविधियों की जानकारी दी। महासचिव कमल अग्रवाल ने विगत दो वर्षों में आयोजित काव्यगोष्ठियों, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति अभियानों में संस्थान की सक्रिय सहभागिता की जानकारी दी। संचालन राधेश्याम राणा ने किया। अधिवेशन के दौरान मौजूद साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।