चारभुजा में चले स्वच्छता अभियान में विभिन्न वर्गों ने दिया सहयोग, उठाई झाड़ू और तगारी
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा जिले में निरंतर स्वच्छता पर जोर देते हुए की प्रयास किए हैं। माय ऑफिस क्लीन ऑफिस और हर गाँव-नगर में स्वच्छता महा अभियान के माध्यम से जिले में स्वच्छता की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।
हाल ही में जिला कलक्टर असावा कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने चारभुजा ग्राम का भी निरीक्षण किया। गाँव के निरीक्षण के दौरान यहाँ की सफाई व्यवस्था (विशेष तौर पर मंदिर के आस-पास) बेहद असंतोषजनक पाई गई थी और कलक्टर ने उपखंड और पंचायत प्रशासन को अभियान चलाकर इसे सुधारने के निर्देश दिए थे।
कलक्टर के निर्देश पर सोमवार को सुबह से शाम तक गाँव के मुख्य द्वार से बस स्टैंड, मंदिर की पार्किंग सहित अन्य इलाकों में विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी, मनरेगा श्रमिक, विद्यार्थी, महिला, पुरुष, कृषक आदि 250 व्यक्ति सड़कों पर आए और सफाई की। ग्राम पंचायत ने दो जेसीबी और दो ट्रेक्टर से विभिन्न क्षेत्र में पुराने लिगसी वेस्ट को हटाया।
नतीजा यह हुआ कि जिन इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया वहाँ पुराने ढेर साफ हुए हैं और सुधार आया है। यह अभियान दो दिन और चलेगा माहेश्वरी सेवा सदन से गढ़भोर मार्ग, बस स्टैंड से मुख्य मंदिर मार्ग तक एवं अन्य स्थानों पर सफाई कार्य किया जाएगा।
प्रशासन ने की निरंतर मॉनिटरिंग:
स्वच्छता अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, तहसीलदार पर्वत सिंह, विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर, सरपंच धर्मचन्द सरगरा, ग्राम विकास अधिकारी मनोहर सिंह मीणा, सुमन सेन ने इसकी मॉनिटरिंग की और जिला कलक्टर को प्रगति से अवगत कराया।
कलक्टर ने अभियान के पश्चात स्वच्छता को निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम चारभुजा में प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी का मंदिर स्थित है जो लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। सफाई व्यवस्था बेहतर होने से अब श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
स्वच्छता को लेकर गंभीर है प्रशासन:
जिला प्रशासन स्वच्छता को लेकर अत्यंत गंभीर है और इसे जिले के समग्र विकास का अभिन्न हिस्सा मानता है। प्रशासन ने स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी है और इसके लिए विभिन्न उपायों को अपनाया है, जैसे कि सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को मजबूत करना, कचरा निस्तारण की व्यवस्था को सुधारना और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना। इसके साथ ही, जिले के हर क्षेत्र में स्वच्छता निरीक्षण और निगरानी को भी नियमित रूप से बढ़ाया गया है, ताकि स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय समुदायों, सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर व्यापक योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू किया है। इसके तहत स्वच्छता हेतु नए नियम और दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, जिनसे नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी बढ़ाई जा रही है। जिला प्रशासन का उद्देश्य जिले को न केवल स्वच्छ बनाना है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए जीवन का हिस्सा बनाना है।