गौ चिकित्सालय टिन शेड का कार्य होगा चालू

By :  vijay
Update: 2025-01-13 13:37 GMT
गौ चिकित्सालय टिन शेड का कार्य होगा चालू
  • whatsapp icon



राजसमंद( राव दिलीप सिंह परिहार) धेनु गोपाल गौशाला सियाणा में मकर संक्रांति के अवसर पर गौ सेवा के लिए एंबुलेंस का लोकापर्ण किया जाएगा, साथ ही गौ चिकित्सालय के लिए टिन शेड निर्माण के लिए नीव रखी जाएगी, टिन शेड की लंबाई 200 गुणा 90 वर्ग मीटर के शेड राजसमंद युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष गोटू गुर्जर व उनके मित्र मंडली द्वारा नीव रखी जाएगी,द खंडा क्रेजी ट्रक ट्रेलर एसोसिएसन केलवा राजसमंद द्वारा नवीन गौसेवा एम्बुलेंस का लोकार्पण किया जाएगा, मकर संक्रांति के अवसर पर  धनु गोपाल गौशाला में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दान पुण्य के लिए गो भक्तो के द्वारा दान पुण्य किए जाएंगे, जिसमें तुला दान, सूखा चारा,गुड का दान,अन्न का दान व गौ माता को लापसी से जिमाकर मकर संक्रांति मनाई जाएगी सियाणा में  धेनु गोपाल गोशाला देसी गोवंश को बचाने में लगी हुई है। इस गोशाला में गायों के लिए एंबुलेंस है, जो बीमार या दुर्घटनाग्रस्त गायों को गोशाला लाकर इलाज करते हैं। यहां इलाज संभव नहीं हो तो बाहर के गौ चिकित्सालयों तक उपचार करवाने भी ले जाते हैं। इसीलिए गौशाला में बड़ा गो चिकित्सालय नवनिर्माण के लिए मकर संक्रांति पर नीव रखेंगे,मकर संक्रांति के दौरान गौशाला समिति हुआ अन्य गोभक्त उपस्थित रहेंगे.

Similar News