संस्कार केंद्र पर भैया बहिन को खिचड़ा तिल लड्डू किए वितरण
By : vijay
Update: 2025-01-14 13:54 GMT
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह परिहार)विद्या निकेतन संस्थान कांकरोली द्वारा संचालित श्री बाबा रामदेव संस्कार केंद्र भगवान्दा कला पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संचालिका रीना खींची ने घर पर तैयार किया खिचड़ा, तिल लड्डू और फल फ्रूट मर्चेंट के सुरेश कुमावत भाना द्वारा संतरे और केले दिए गए।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोलीवाल ने भैया बहिन को मकर संक्रांति पर्व क्यों मनाया जाता ओर मनाने के महत्व के बारे में बताया। तत्पश्चात सभी को खिचड़ा तिल लड्डू संतरा और केले वितरण किए गए।