शादी का झांसा देकर 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज

Update: 2026-01-12 10:41 GMT

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक हेयर सैलून में काम करने वाले युवक पर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का लालच देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान अजय धाणक के रूप में हुई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की मां की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें बताया गया है कि आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित परिवार मूल रूप से हरियाणा का निवासी है, लेकिन पिछले कई वर्षों से श्रीगंगानगर में रह रहा है। पीड़िता की उम्र 16 वर्ष है और वह स्कूल में पढ़ाई कर रही है। शिकायतकर्ता 38 वर्षीय महिला ने बताया कि आरोपी अजय धाणक उसी सैलून में काम करता है, जहां उनके पति की दुकान भी पास में स्थित है। महिला खुद भी पति की दुकान पर सहयोग करती हैं और उसकी बेटी अक्सर दुकान पर आती-जाती रहती थी। इसी दौरान आरोपी ने लड़की से बातचीत शुरू की, उसका मोबाइल नंबर लिया और नियमित रूप से संपर्क में रहने लगा।

महिला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अचानक लड़की का व्यवहार बदल गया। वह गुमसुम, घबराई हुई और उदास रहने लगी। माता-पिता ने जब उससे पूछताछ की तो कई बार पूछने पर लड़की ने रोते हुए सारी बात बताई। उसने कहा कि आरोपी अजय ने उसे शादी करने का झांसा दिया था। पिछले वर्ष नवंबर महीने में वह उसे ई-ब्लॉक में शीतला माता मंदिर पार्क के पास एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी शादी की बात करता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसके व्यवहार में बदलाव आ गया। हाल ही में जब लड़की ने उससे बात की तो आरोपी ने झगड़ा किया, मारपीट की धमकी दी और शादी से साफ इनकार कर दिया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। साथ ही सबूत जुटाने के लिए होटल के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स शामिल हैं। आरोपी अजय धाणक की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

Tags:    

Similar News