श्रीगंगानगर। राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पोस्त की तस्करी में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब के एक सरपंच भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 8.25 लाख रुपये आंकी गई है।
चुरू के पुलिस अधीक्षक (जय यादव ने आज इस मामले की जानकारी देते बताया कि सरदारशहर के डिप्टी एसपी कुलदीप वालिया के पर्यवेक्षण में भानीपुरा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंदसिंह के नेतृत्व वाली टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया। टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इसी आधार पर गांव बादडिया की ओर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई।
एसपी यादव के अनुसार पुलिस ने भानीपुरा की ओर से आ रही एक वरना कार को रोका। कार की तलाशी में प्लास्टिक के चार कट्टों में कुल 55 किलो 170 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ। कार में सवार दो व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाशदीपसिंह रायसिख (26) पुत्र तारासिंह, निवासी कंदेशाह, थाना लक्खूके बहारान, जिला फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ग्राम पंचायत पंजासिंहवाला के सरपंच हैं। दूसरे आरोपी का नाम परमजीतसिंह राय सिख (26) पुत्र बलवंतसिंह, निवासी म्यानी बस्ती, थाना सदर फाजिल्का, पंजाब है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत लगभग 8 लाख 25 हजार रुपये है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह पोस्त कहां से लाए थे और इसे कहां ले जाकर बेचने या सप्लाई करने वाले थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी राजस्थान के रास्ते इस अवैध माल की पंजाब के लिए तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनका प्लान विफल हो गया।
टीम में हवलदार रामचंद्र और विनोद कुमार के अलावा सिपाही मनीष कुमार, कुलदीपसिंह, अनिल कुमार तथा राजेंद्र प्रसाद शामिल थे।
