पिकअप की टक्कर से बाइक सवार शख्स की मौत

Update: 2025-12-19 10:24 GMT

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना क्षेत्र में सूरतगढ़-श्रीविजयनगर स्टेट हाईवे पर चक 13 और 14-जीबी के मध्य कल्याणकोट रेलवे स्टेशन के पास एक पिकअप गाड़ी की मोटरसाइकिल में टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चक 57-जीबी निवासी बिशनाराम नायक के रूप में हुई है। बिशनाराम कल शाम को मोटरसाइकिल पर श्रीविजयनगर की तरफ जा रहा था। सामने से पिकअप वाहन की टक्कर लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने आपातकाल सेवा 108 की एंबुलेंस से विशनाराम को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया तो वह दम तोड़ चुका था। मृतक के पुत्र अजयराम (20) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पिकअप के चालक पर लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक विशनाराम की डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए परिवार जनों के सुपुर्द कर दी।

Tags:    

Similar News