सीक्रेट' कैफे संचालक का भयानक राज खुला: युवती ने लगाया नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और यौन शोषण का आरोप
श्रीगंगानगर।श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना इलाके में सी ब्लॉक स्थित 'सीक्रेट' नाम के कैफे के संचालक गुरदाससिंह उर्फ मान पर एक 20 वर्षीय युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कैफे मालिक ने उसे धोखे से नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो और फोटो बनाए और फिर ब्लैकमेल कर बार-बार यौन शोषण किया। इतना ही नहीं आरोपी की मां मायादेवी पर भी बेटे के इस अपराध में सहयोग करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि गुरदाससिंह ने पहले से ही दो शादियां कर रखी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सद्भावनानगर की एक कॉलोनी में रहने वाली यह युवती कैफे में ही काम करती थी। पीड़िता ने बताया कि काम के दौरान कैफे मालिक गुरदाससिंह उसे गलत नजर से देखने लगा था। जब उसने इसकी शिकायत गुरदास की मां माया से की, तो वह भी आरोपी का साथ देने लगी। एक दिन जब युवती कैफे में काम करने आई तो गुरदाससिंह अकेला था। उसने उसे एक कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इससे युवती को चक्कर आने लगे और आरोपी ने इस स्थिति का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद गुरदाससिंह ने इन वीडियो के आधार पर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी और उसकी मां माया ने जान से मारने की धमकी देकर उसका दो-तीन अन्य व्यक्तियों से भी यौन शोषण करवाया। युवती ने कहा कि वह इन व्यक्तियों को देखकर पहचान सकती है। गुरदाससिंह बार-बार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और शादी करने का दबाव भी बनाता रहा। वह धमकाता था कि अगर शादी नहीं की, तो उसके परिवार को जान से मार देगा। इस डर से युवती चुप रही।
माया के दबाव और अपनी बदनामी के डर से विगत जुलाई महीने में गुरदाससिंह ने स्थानीय रेलवे स्टेशन कैंपस के शिव मंदिर में युवती के साथ शादी कर ली। इस दौरान कुछ खाली स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए। शादी के बाद भी आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और माया बेटे का सहयोग करती रही। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया कि गुरदाससिंह और माया देवी उसे घर के एक कमरे में बंधक बनाकर रखते थे। बाद में युवती को पता चला कि गुरदाससिंह ने पहले से ही दो शादियां कर रखी हैं।
पीड़िता ने मुकदमे में बताया कि उसकी मां ने विगत 28 नवंबर को उपखंड अधिकारी के समक्ष भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 100 के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। अदालत के आदेश पर 2 दिसंबर को उसे आरोपियों के यहां से मुक्त करवाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के डीएसपी विष्णु खत्री द्वारा की जा रही है। पीड़िता का आज मेडिकल चेकअप करवाया गया और आगे की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि डेढ-दो वर्ष पहले कोतवाली पुलिस ने 'सीक्रेट' कैफे पर छापा मारकर ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला पकड़ा था। उस समय कैफे सी-ब्लॉक में विवेकानंद पार्क के नजदीक एक ज्वेलरी दुकान के नीचे बेसमेंट में संचालित था। अब यह कैफे सी-ब्लॉक में ही गौशाला रोड पर रिलायंस ट्रेंड शोरूम के साथ वाली गली में चल रहा है।
