तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, बेटी गंभीर घायल
श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में मीरा चौक से बारहमासी नहर की ओर जाने वाली एसएसबी रोड पर बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 12 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने पुलिस पर कार चालक को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। मृतक की पहचान चक 3-ई (छोटी) की गली नंबर 9 निवासी 32 वर्षीय नवीन यादव के रूप में हुई है, जो एक पेस्टिसाइड कंपनी में कार्यरत था। वह अपनी बेटी को लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी बारहमासी नहर पुल की दिशा से तेज रफ्तार से आ रही इलेक्ट्रिक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवीन और उसकी बेटी दूर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना की भयावहता इतनी अधिक थी कि नवीन का एक पैर कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्ची को स्थानीय लोगों ने तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके शरीर में चार-पांच फ्रैक्चर पाए गए हैं।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार चलाने वाला युवक हादसे के तुरंत बाद फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक कार चालक शहर के एक प्रमुख कॉलोनाइजर का पोता बताया जा रहा है, जिससे मामले में राजनीतिक दबाव की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो चुके थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसे के समय कार कौन चला रहा था।
घटना के बाद यादव समाज में रोष फैल गया है। समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि नवीन एक मेहनती और सरल स्वभाव का युवक था। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया और पोस्टमार्टम की तैयारी जारी थी। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से एसएसबी रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने और सड़क पर बेहतर रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
