SOG ने तीन फर्जी डॉक्टर्स को गिरफ्तार, FMGE का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर की इंटर्नशिप

Update: 2025-12-04 18:42 GMT


 

दौसा/करौली। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने गुरुवार को तीन फर्जी डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया। आरोप है कि तीनों ने विदेश से MBBS कर FMGE का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर भारत में इंटर्नशिप की। फिलहाल आरोपियों से एसओजी पूछताछ कर रही है।गिरफ्तार आरोपियों में डॉ. पीयूष कुमार त्रिवेदी (प्रेम रूक्मणी, दौसा), डॉ. शुभम गुर्जर (खेरवाल, दौसा) और डॉ. देवेन्द्र सिंह गुर्जर (खुरी कला, दौसा) शामिल हैं।

एसओजी को सूचना मिली थी कि डॉ. पीयूष कुमार त्रिवेदी ने FMGE परीक्षा में तीन बार असफल होने के बाद परिचितों की मदद से फर्जी FMGE सर्टिफिकेट बनवाया और NMC से इंटर्नशिप की अनुमति हासिल की। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उसने करौली मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप पूरी की।

जांच में सामने आया कि डॉ. देवेन्द्र सिंह गुर्जर और डॉ. शुभम गुर्जर ने 16 लाख रुपए में फर्जी सर्टिफिकेट और NMC रजिस्ट्रेशन दिलवाए। डॉ. शुभम ने फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर राजीव गांधी हॉस्पिटल अलवर में इंटर्नशिप पूरी की, जबकि डॉ. देवेन्द्र ने दौसा मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप पूरी की।

एसओजी की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि पेशेवर गिरोह बड़ी रकम लेकर विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स को फर्जी सर्टिफिकेट दिलवाता है। एजेंसी अब फर्जी FMGE सर्टिफिकेट बनाने वाले नेटवर्क, बिचौलियों और अन्य फर्जी डॉक्टर्स की पहचान कर रही है।


Tags:    

Similar News