जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरा केशव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की निदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निदेशक पर कॉलेज में पढ़ रही एक छात्रा की उपस्थिति पूरी करने के बदले पैसे मांगने का आरोप है।
एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि ग्राम मदाउ मानसरोवर स्थित मीरा केशव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की निदेशक भंवर कंवर छात्रा से अटेंडेंस पूरी करने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग कर रही थी और लगातार दबाव बना रही थी।
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 4500 रुपये देने पर सहमति बनी। इसके बाद पुलिस निरीक्षक अर्चना मीणा के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। मंगलवार को जैसे ही परिवादी ने 4500 रुपये की रिश्वत दी, टीम ने मौके पर ही निदेशक भंवर कंवर को पकड़ लिया।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी निदेशक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में कॉलेज से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। कार्रवाई के बाद शिक्षा संस्थानों में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।