राजस्थान में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स दवा अमानक घोषित, बिक्री पर रोक के निर्देश

Update: 2025-12-23 17:47 GMT


जयपुर। प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। औषधि नियंत्रण आयुक्तालय ने एक बहुप्रचलित विटामिन बी कॉम्प्लेक्स टैबलेट को गंभीर रूप से अमानक घोषित करते हुए पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया है। यह कार्रवाई राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला जयपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

जांच में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स टैबलेट बायोन इन फोर्ट गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। रिपोर्ट के अनुसार इस दवा के बैच नंबर एलपीटी 2526026 में आवश्यक घटक कैल्शियम पैंटोथेनेट यानी विटामिन बी 5 की मात्रा पूरी तरह शून्य पाई गई। दवा का निर्माण अप्रैल 2025 में हुआ था और इसकी समाप्ति तिथि सितंबर 2026 बताई गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि विटामिन बी कॉम्प्लेक्स दवाओं में सभी आवश्यक विटामिन निर्धारित मात्रा में होना अनिवार्य है। कैल्शियम पैंटोथेनेट की अनुपस्थिति से दवा का चिकित्सीय प्रभाव खत्म हो जाता है। ऐसे में मरीज को वह लाभ नहीं मिल पाता, जिसके लिए यह दवा दी जाती है। इसी वजह से इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है और नकली या अमानक दवा के रूप में माना जा रहा है।

यह दवा कमजोरी, नसों की समस्या, थकान, एनीमिया, भूख न लगना और विटामिन की कमी जैसी स्थितियों में आमतौर पर दी जाती है। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और लंबे समय से बीमार मरीजों में इसका व्यापक उपयोग होता है, ऐसे में इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठना गंभीर माना जा रहा है।

दवा का निर्माण लैनेट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार उत्तराखंड द्वारा किया गया बताया गया है। औषधि नियंत्रण आयुक्तालय ने सभी जिलों के औषधि नियंत्रण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में इस दवा की तुरंत पहचान कर बिक्री बंद करवाएं। साथ ही संबंधित कंपनी की अन्य दवाओं के नमूने भी जांच के लिए लेने के आदेश दिए गए हैं।

औषधि नियंत्रण विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उनके पास इस बैच की दवा उपलब्ध है तो उसका उपयोग न करें और नजदीकी औषधि निरीक्षक को इसकी सूचना दें

Similar News