रीट परीक्षा का बिगुल बजा:: 17 से 20 जनवरी तक 7 शिफ्टों में महाकुंभ, 9 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Update: 2026-01-08 18:05 GMT


जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 'राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा' (REET) लेवल-1 और लेवल-2 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के चेयरमैन रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि प्रदेश में करीब 7,500 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से लगभग 9 लाख अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।

7 शिफ्टों में होगा परीक्षा का आयोजन

परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने इसे कुल 7 शिफ्टों में विभाजित किया है।

लेवल-1 (General): इसकी शुरुआत 17 जनवरी को पहली शिफ्ट से होगी।

लेवल-2 (विभिन्न विषय): 18, 19 और 20 जनवरी को विज्ञान-गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत जैसे विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

9 जनवरी तक मिलेगी 'एग्जाम सिटी' की जानकारी

चेयरमैन आलोक राज ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण अपडेट दिया है:

सिटी इंटिमेशन: बोर्ड का प्रयास है कि 9 जनवरी तक अभ्यर्थियों को यह बता दिया जाए कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में है।

बैकअप प्लान: यदि तकनीकी कारणों से 9 तारीख को जानकारी नहीं मिल पाती है, तो हर हाल में 12 जनवरी तक परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी और विस्तृत एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

9 लाख अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी होगी और किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए एआई (AI) और आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें।

"हमारा लक्ष्य निर्धारित समय पर पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराना है। अभ्यर्थी अपनी तैयारी पर ध्यान दें और किसी भी अफवाह से बचें।" — मेजर जनरल आलोक राज, चेयरमैन, RSSB

Similar News