बजट को लेकर संभाग स्तरीय परामर्श बैठकें 19 से

Update: 2026-01-09 13:00 GMT

उदयपुर । राज्य बजट 2026-27 की तैयारियों के तहत उदयपुर संभाग में हितधारकों के साथ प्री-बजट परामर्श बैठकें 19 व 20 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।

आदेश के अनुसार, वित्त विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार यह संभाग स्तरीय परामर्श बैठकें पंडित दीनदयाल सभागार, नगर निगम उदयपुर में आयोजित होंगी। इन बैठकों में उदयपुर संभाग के उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद एवं सलूंबर जिलों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक भाग लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयुक्त, नगर निगम उदयपुर को नोडल अधिकारी तथा उपायुक्त, नगर निगम उदयपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो आयोजन स्थल की तैयारी, सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

यह रहेगा बैठक कार्यक्रम

19 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा ग्रामीण विकास (एसएचजी, श्रमिक वर्ग) से जुड़े हितधारकों के साथ परामर्श बैठक होगी। दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक युवा मामले एवं खेल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा स्कूल शिक्षा (विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्टार्टअप) से जुड़े हितधारकों के साथ बैठक प्रस्तावित है।

20 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं सहकारिता (किसान, पशुपालक, डेयरी संगठन) से जुड़े हितधारकों के साथ परामर्श तथा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तकरू महिला एवं बाल विकास (महिला प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ) से जुड़े हितधारकों के साथ चर्चा की जाएगी।

यह भी दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने बैठक वार नियुक्त नोडल अधिकारियों को संबंधित बैठक का विस्तृत कार्यवृत्त तैयार कर अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक में अनिवार्य उपस्थिति के लिए भी पाबंद किया। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से बैठकें सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

Similar News