अनूठा कार्यक्रम ‘‘साड़ी में नारी’’: भारतीय संस्कृति में साड़ी से बेहतर कोई परिधान नहीं डॉली

Update: 2025-04-08 16:32 GMT
भारतीय संस्कृति में साड़ी से बेहतर कोई परिधान नहीं डॉली
  • whatsapp icon

उदयपुर  । सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में 11वें दिन मंगलवार को 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में भारतीय संस्कृति को पुष्ट करता हुआ अनूठा कार्यक्रम ‘‘साड़ी में नारी’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में नाकोड़ा मार्बल इण्डस्ट्रीज के कपिल -अजंलि सुराणा और रेणू चण्डालिया, नीलम चण्डालिया के सहयोग से बीजेएस महिला विंग एवं जेजेसी लेडिज विंग द्वारा मंगलवार 8 अप्रैल को 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में साड़ी में नारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कोलकता निवासी प्रसिद्ध साड़ी ड्रेपिंग विशेषज्ञ डोली जैन थी। इस आयोजन में उदयपुर जैन समाज की 21 महिला संगठनों ने भाग लिया। प्रत्येक संगठन में कुल 20-20 महिलाओं की भागीदारी रही। अपनी भारतीय परम्परा, राष्ट्रीय विरासत एवं संस्कृति को संजोने एवं देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फत्तावत ने शुभकेसर गार्डन में मौजूद जनमैदिनी को आव्हान करते हुए कहां कि 10 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निवेदन किया।



 

निर्णायक डॉली जैन ने प्रतियोगिता में अपना निर्णय सुनाते हुए वासुपूज्य ग्रुप प्रथम, धर्मनाथ गु्रप द्वितीय तथा श्रेयांस नाथ ग्रुप को तीसरा घोषित किया। जिसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता, निर्णायिका डॉली जैन, मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत व नितुल चंडालिया ने क्रमश: 10000, 7000 व 5000 का नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने महावीर जयंती के आयोजनों की प्रसंशा करते हुए पूरी आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि बड़ा अच्छा लगाता है जब जैन समाज एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन करत है। उन्होंने कहा कि जैन समाज हर फील्ड में भामाशाह के रूप में हमेशा आगे रहता है।

महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि रांची झारखंड के जैन परिवार में जन्मी, बैंगलोर में संस्कारों का पालन-पोषण पाने वाली सुसंस्कारित नारी डॉली जैन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैन समाज के मस्तक पर गौरव तिलक किया है। जैन ने 18.5 सैकण्ड में साड़ी ड्रेपिंग का विश्व रिकॉर्ड हासिल कर अपने और अपने परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है। डॉली जैन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिचड्र्स, कोका-कोला अवार्ड, वुमन अचीवर्स अवार्ड, जैन रत्न अवार्ड, प्राइड ऑफ जैन सोसाइटी अवार्ड एवं यूट्यूब से विशेष पुरस्कार सहित अनेकों सम्मान व पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। इस शैली के माध्यम से कई सेलिब्रिटी, फैशन शो और विशेष आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है। उनकी इसी विशिष्ठ प्रतिभा को देखते हुए साड़ी में नारी कार्यक्रम में महावीर जैन परिषद द्वारा ‘नारी गौरव अलंकरण से अलंकृत किया गया। जिमसें मेवाड़ परम्परा अनुसार पगड़ी, साड़ी व अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस दौरान कहां कि भारतीय संस्कृति के अनुसार साड़ी से बेहतर कोई परिधान नहीं है। अगर आप में काबिलियत है तो आप आपना जुनून पूरा कर सकते है। जब आप अपने आप पर डाउट कनने लगेंगे तो दूनिया अपा पर शक करेगी। अपने उपर विश्वास रखना महत्वपूर्ण है।

विभिन्न महिला संगठनों ने इन विधाओं में पहनी साडिय़ां



 

जेजेसी महामंत्री रचिता मोगरा एवं बीजेएस महामंत्री नीतू गजावत ने बताया कि इस आयोजन में महिला संगठनों ने बंगाली, बांधनी, महाराष्ट्रीयन, लहरियां, सिल्क साड़ी, केरल साड़ी, गुजराती, असमी, मद्रासी, राजस्थानी, हैण्ड प्रीन्टेड साड़ी, परंपरागत साड़ी, रेन्बो साड़ी, क्रिएटिव साड़ी आदि विधाओं में साड़ी पहनकर देश भक्ति गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। साथ ही प्रत्येक संगठन के एक प्रतिनिधि द्वारा इस कार्यक्रम से सम्बन्धित अपनी बात रखी।

आयोजन में इन संगठनों की रही सहभागिता

जागृति सेन्टर लेडीज विंग की अध्यक्षा नीता छाजेड़ एवं भारतीय जैन संघटना लेडिज विंग की अध्यक्षा मीना कावडिय़ा ने बताया कि साड़ी में नारी कार्यक्रम में 21 महिला संगठनों ने भाग लिया। महिला संगठनों ने विभिन्न प्रकार की साड़ी स्टाईल के साथ-साथ देश भक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साड़ी में नारी कार्यक्रम में सबसे पहले जीतो लेडिज विंग जग्गा-जग्गा, सर्वयशा दशा हुमड़ महिला मण्डल ने ओ देश मेरे..., साड़ी नृत्यांजिल ने मेरे देश की धरती...., अम्बेश महिला मण्डल ने जय हो..., पुष्प बहु मण्डल ने देश रंगीला, रंगीला..., श्रमण संघ महिला मण्डल हिरण मं. से. 4 ने मां तुझे सलाम..., लोकाशाह बहु मण्डल ने मेरे भारत की बेटी... जेजेसी क्वींस ने चक दे ओ चक दे इण्डिया...., बीजेएस लेडिज विंग ने तिरंगा योद्धा...., श्री महावीर जैन श्वेताम्बर महिला मण्डल ने लहरा दो, लहरा दो...., प्रभा बहु मण्डल ने इण्डिया वाले... श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ ने ये देश है वीर जवानों को...., द ड्रेप दिवाज ने ऐ वतन, ऐ वतन..., साड़ी वाली नारी ने दिल दिया है तो जान भी देंगे...., शांतिनाथ दिगम्बर जैन महिला मण्डल ने देश मेरे ओ देश मेरे..., आदर्श बहु मण्डल ने वंदे मातरमï... चित्तौडा महिला मण्डल ने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी..., जेएसजी नवकार ने छल्ला- छल्ला..., सुन्दरी बहु मण्डल ने आई लव माई इण्डिया..., पदम प्रभु महिला मण्डल ने विजय भव..., जैन महिला मंच ने वंदे मातरम गीतों पर देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत बीजेएस लेडिज विंग की अध्यक्षा मीना कावडिय़ा द्वारा एवं आभार जैन जागृति सेन्टर की अध्यक्षा ने ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का सुन्दर संचालन डॉ. सोनिका जैन द्वारा किया गया।

भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी एवं जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरूण मेहता ने बताया कि सम्माननीय अतिथि के रूप में उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, नाकोड़ा मार्बल इण्डस्ट्रीज के कपिल -अजंलि सुराणा और रेणू- नीलम चण्डालिया, , पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया, पूर्व महापौर रजनी डांगी, समाजसेवी हुकमगच्छीय शांतक्रांत संघ के अध्यक्ष इन्द्रसिंह मेहता, समाज सेवी नितुल चण्डालिया, का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणें व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

इस अवसर सोनल सिंघवी, दीपक सिंघवी, भूपेंद्र गजावत, जितेन्द्र सिसोदिया, अरुण मेहता, नितिन लोढ़ा, ललित कोठारी, चन्द्र प्रकाश चोरडिया, अशोक कोठारी, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, नरेन्द्र सिंघवी, यशवंत आंचलिया, आदि मौजूद रहे।

Similar News