सीमेंट की कट्टों के नीचे दबकर दो मासूमों की मौत जिले के कदवाली गांव में निर्माणाधीन मकान में खेल रहे दो बच्चों की सीमेंट के कट्टों के नीचे दबने से मौत हो गई। यह हादसा दानपुर थाना क्षेत्र की छायन बड़ी ग्राम पंचायत में हुआ। बच्चों के चीखने और धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर आए और दोनों को कट्टों के नीचे से निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी राजवीर सिंह के अनुसार, हादसे में विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और शीतल (9) पुत्री कनेश निनामा की मौत हो गई। दोनों बच्चे पड़ोसी थे और विक्रम के पिता घर के निर्माण कार्य में व्यस्त थे। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब विक्रम और शीतल निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में खेल रहे थे।
इस दौरान सीमेंट के 3-4 कट्टे बच्चों पर गिर गए और वे नीचे दब गए। परिजनों ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी दिमाग की नसें डैमेज हो गईं। मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ. अमित भीमावत ने बताया कि बच्चों के सिर पर चोट लगने से मौत हुई है, लेकिन विसरा रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चलेगा।