जन सुनवाई में ग्रामीणों ने रखी पट्टे देने, आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग
उदयपुर। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में ग्राम पंचायत तुलसीदास की सराय में उपखण्ड अधिकारी मनसुख राम डामोर ने रात्रि चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनी। सरपंच तथा ग्रामीणों ने लोगों को पट्टा देने की मांग की ताकि उन्हें शहरी आवासीय योजनाओं का लाभ मिल सकें। इसके अलावा ग्राम पंचायत में दो नवीन आंगनवाड़ी खोलने व गुड़ली से मोतीखेड़ा सड़क निर्माण की भी मांग की। उपखण्ड अधिकारी ने आमजन सभी मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी। कृषि विभाग के नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने तथा रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का कम से कम उपयोग करने का आह्वान किया। रासायनिक खेती के दुष्प्रभावोंकी जानकारी देते हुए ओर्गेनिक खेती के लाभ के बारे में बताया।
उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने जलदाय, बिजली और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए समस्याओं का समय पर समाधान करें। ग्रामीणों की ओर से बताई गई बिजली और पानी की समस्याओं पर तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान करवाया गया। रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी मनसुख राम डामोर, कार्यवाहक तहसीलदार दयाराम सुथार, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, सहायक विकास अधिकारी देवी सिंह झाला, समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, सरपंच कन्हैयालाल गायरी, ग्राम विकास अधिकारी मोनिका तलेसरा, पटवारी नरेन्द्र चुण्डावत एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।