महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को दी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी
उदयपुर, । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार और निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संकल्प अभियान के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरुकता कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति गिर्वा के सीसारमा स्थित सीता माता मंदिर पर ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे विभाग के उप निदेशक संजय जोशी ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी और प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना में बालिकाओं के लिए निःशुल्क आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ ही कौशल संवर्धन व प्रशिक्षण योजना कौशल सामर्थ्य व स्कूली शिक्षा से वंचित रही बालिकाओं व महिलाओं को फिर राज्य सरकार की ओर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए शिक्षा सेतु योजना के बारे में बताया। जोशी ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना (शिक्षा सेतु) के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए मात्र 30 रुपए का भुगतान करके ही महिला स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से दसवीं व बारहवीं की निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकती है। इसके लिए सरकारी स्कूल में आवेदन कर सकते है। इस अवसर पर बालिकाओं ने पौधारोपण किया एवं बेटी जन्मोत्सव मनाया गया।